लघु नाटिका से बताया वोट का मोल

By: Jan 26th, 2023 12:56 am

डीएवी भड़ोली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं पूर्ण राज्यत्व दिवस पर हुई प्रतियोगिताएं
कार्यालय संवाददाता-नादौन
डीएवी भड़ोली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के अध्यापकों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की अध्यक्षता में की गई। राणा ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय मतदान दिवस देश में हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। 26 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। इसलिए वर्ष 2011 में इसे राष्ट्रीय मतदान दिवस घोषित किया गया। इसका उद्देश्य मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि करना विशेषकर युवा मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है और साथ ही उन्होंने राज्य दिवस की मुबारकबाद देते हुए उन्होने कहा कि आज आजाद भारत का हिमाचल 18वां राज्य है। जिसे पूर्ण राज्यत्व का दर्जा 25 जनवरी 1971 को मिला था।

इस विशेष अवसर पर अध्यापकों व बच्चों ने अपने विचार रखें। वहीं कक्षा छठी और सातवीं के बच्चों ने एक लघु नाटिका के माध्यम से वोट के महत्त्व के बारे में सभी को जागरूक किया। कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों ने हिमाचल संस्कृति का अवलोकन लोक नृत्य से करवाकर सबको नृत्य करने के लिए मजबूर कर दिया। प्रधानाचार्य ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शाबाशी दी और अंत में सभी को पूर्ण राज्यस्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इन गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों में कंचन, समृद्धि, आरुषि, अरनव, नव्या, हर्षित, संचित, वंश, रक्षिता, कोमल, आर्यन, आरव, अन्वेशा, साजन्या, आकर्षित, अनन्या, स्वस्तिका, अमानत ठाकुर, वैष्णवी, सानवी, निवृति, नंदिता, अनन्या, मान्या, खुशी, आईना, अनवि, अनावी शर्मा, ओजस्वी, नव्या, आदि चौधरी, आर्यन, कृतिमा, सिया, वंशिका, स्तुति, सिमरन सहित अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App