केलांग-मनाली मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित

By: Jan 12th, 2023 12:08 am

बर्फबारी के चलते लाहुल प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, एहतियात बरतने की दी सलाह

जिला संवाददाता-केलांग
जिला लाहुल-स्पीति में हो रहे हिमपात को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है कि सडक़ एवं मौसम की स्थिति और राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कड़ाके की ठंड से जमी हुई बर्फ तथा फिसलन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति सुमित खिमटा ने बर्फबारी की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए आदेश जारी किए हैं कि केलांग से मनाली मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग लाहुल-स्पीति को यातायात प्रबंधन की निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि जिला कुल्लू पुलिस विभाग के साथ भी समन्वय स्थापित करें। आदेश में उन्होंने यह भी सलाह दी है कि खराब मौसम के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। उपायुक्त ने बर्फबारी में घाटी में यात्रा के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। उन्होंने सभी होटल और होमस्टे मालिकों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने मेहमानों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें। किसी भी आपातकाल की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला लाहुल-स्पीति को 94594-61355, 01900202509, 510, 517, टोल फ्री 1077 नंबरों पर सूचित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App