लोगों की मदद करने वाली योगिता गोयल सम्मानित

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब की सामाजिक कार्यकर्ता योगिता गोयल को स्थानीय प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता कार्य करने पर गणतंत्र दिवस पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने सम्मानित किया। बता दें कि योगिता गोयल समाज के कार्यों के लिए हमेशा आगे रहती है और जितना हो सके गरीबों की बेसहारा खासतौर पर बीमार गरीब लोगों की मदद करती है। योगिता गोयल ने रोटरी क्लब के माध्यम से आठ साल के बच्चे का दिल का ऑपरेशन करवाकर उसे नया जीवन दिया है। होटल व्यवसाय से जुड़ी योगिता गोयल हर समय जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे रहती है। उन्होंने दिल्ली की एक महिला प्रीति ढिल्लो को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में 15 दिन तक उपचार करवाया तथा प्रशासन के साथ मिलकर दिल्ली महिला आयोग से बात कर दिल्ली अस्पताल में भिजवाने का काम करवाया।
इसके साथ-साथ पांवटा साहिब के सैनवाला मुबारकपुर के आठ साल के बच्चे अशरफ अली जिसके बचपन से ही दिल में छेद था, उसका रोटरी क्लब के माध्यम से मोहाली फोर्टिस अस्पताल में ऑपरेशन करवाकर नया जीवन दिया है, जिसमें करीब पांच लाख रुपए का खर्चा आया। इसके अलावा पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल के समीप मंदिर में रह रहे एक बाबा के गिरने से दोनों टांगों के कूल्हे टूटने से छह महीने तक मंदिर में ही दर्द की पीड़ा से जूझ रहा था। योगिता गोयल ने प्रशासन के साथ मिलकर सूरजपुर में स्थित जुनेजा अस्पताल में दोनों कूल्हों का ऑपरेशन करवाने में मदद करवाई। इसके साथ ही योगिता गोयल ने पशु प्रेमी मेनका गांधी के साथ भी काम किया है तथा बेसहारा पशुओं के मदद के लिए भी हमेशा आगे रहती है व सडक़ों के किनारे बीमार कुत्तों का भी कई बार उपचार करवा चुकी है। साथ ही पशुओं में फैली लंपी वायरस के दौरान प्रशासन तक सूचना पहुंचाकर उनका उपचार करवाने में मदद की। गणतंत्र दिवस पर पांवटा साहिब प्रशासन ने एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा के हाथों योगिता को सम्मानित सम्मानित किया गया।