आप ने गोवा चुनाव में लगाया दिल्ली शराब घोटाले का पैसा, ED ने चार्जशीट दाखिल करते हुए किया दावा

By: Feb 3rd, 2023 12:08 am

ईडी ने मामले में चार्जशीट दाखिल करते हुए किया दावा

अरविंद केजरीवाल ने आरोपों को बताया काल्पनिक

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली शराब घोटाले से मिले पैसे का इस्तेमाल गोवा में चुनाव प्रचार के लिए किया। कोर्ट में पेश चार्जशीट में ईडी ने कहा कि जांच से पता चला है कि फंड के एक हिस्से का इस्तेमाल आप ने चुनाव प्रचार में किया। ईडी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के लिए सर्वे टीम में काम करने वाले वालंटियर्स को 70 लाख रुपए का कैश भुगतान किया गया था। जांच एजेंसी ने कहा कि आप कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर ने बताया है कि कुछ निश्चित लोग इसमें शामिल थे। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि नायर ने पार्टी के लिए वाईएसआरसीपी सांसद मगुन्गुटा श्रीनिवासुलुरेड्डी, उनके बेटे राघव मगुन्गुटा, अरबिंदो फार्मा के निदेशक पी सरथ चंद्र रेड्डी, तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी कविता कलवकुंतला के एक समूह से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत प्राप्त की। उधर, ईडी की चार्जशीट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी चुप्पी तोड़ी है। गुरुवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने ईडी के आरोपों को काल्पनिक बताया। उन्होंने कहा कि देश में ईडी का इस्तेमाल सिर्फ सरकार गिराने और बनाने के लिए किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App