अडानी छूटे पीछे, मुकेश अंबानी अब भारत के सबसे बड़े अरबपति, 13वें पायदान पर पहुंचे अडानी

By: Feb 2nd, 2023 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

अडानी ग्रुप के चेयरमैन की दौलत में बुधवार को भी भारी गिरावट आई है। इसकी वजह से मुकेश अंबानी न केवल अब भारत के सबसे बड़े अरबपति हैं, बल्कि एशिया के भी सबसे बड़े रइर्स बन गए हैं। फोब्र्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में अब वह अडानी से चार पायदान ऊपर 9वें स्थान पर हैं, जबकि अडानी 13वें पायदान पर आ गए हैं। गौतम अडानी की कुल संपत्ति में बुधवार को नौ अरब डालर की सेंध लगी है। अब उनकी नेटवर्थ 78.9 बिलियन डालर रह गई है। कुछ दिन पहले तक अडानी फोब्र्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर थे। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद उनकी कंपनियों के शेयर धड़ाम क्या हुए, दुनिया के अमीरों की टॉप-10 लिस्ट से ही बाहर हो गए। बता दें अडानी के नेटवर्थ में गिरावट की वजह उनकी कंपनियों के शेयर हैं। अडानी की दौलत का बड़ा हिस्सा इन्हीं कंपनियों के शेयर से है और आजकल इनके भाव 50 फीसद तक टूट चुके हैं। अडानी ग्रुप के स्टॉक बुधवार को भी दबाव में रहे। पिछले एक हफ्ते में अडानी गैस 51 फीसदी, अडानी पावर 22 फीसदी, अडानी ग्रीन 41 फीसदी, अडानी विल्मर 22 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज 35 फीसदी, अंबुजा सीमेंट 31 फीसदी, एसीसी 23 फीसदी और अडानी पोर्ट 35 फीसदी से अधिक टूट चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App