नशे के खात्मे के लिए सभी कसें कमर

By: Feb 1st, 2023 12:08 am

बचत भवन में उपायुक्त आदित्य नेगी ने उपमंडलाधिकारियों को दिए निर्देश, स्कूल-कालेजों में लगाएं जागरूकता शिविर

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि समाज को नशे की बढ़ती कुरीतियों के लिए जागरूक व सचेत करने के लिए हम सभी का दायित्व बनता है। यह बात उन्होंने बचत भवन में जिला शिमला में नशे के बढ़ते प्रकोप को रोकने तथा युवा वर्ग को इस से दूर रखने बारे बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने जिला से आए सभी उपमंडलाधिकारी को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र के स्कूलों तथा कालेजों में जाकर जागरूकता शिविरों को करें तथा अपने क्षेत्र के तहसीलदार पटवारी एवं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दें कि वह फील्ड में जाकर देखें कि सरकारी जमीन पर कहीं भांग तो नहीं उगाई जा रही। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि जिला परिषद सदस्य, बीडीसी सदस्य, पंचायत प्रधानों एवं वार्ड सदस्यों को भी जागरूक करें तथा उनके माध्यम से पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविरों को आयोजित करवाएं, ताकि हम अपने आने वाली युवा पीढ़ी को इस गंभीर समस्या से बचा सके। उन्होंने एसडीएम को दिशा-निर्देश दिए कि वह पंचायतों के प्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों के साथ-साथ खेल मैदान, ओपन जिम तथा लाइब्रेरी को खोलने के लिए आग्रह करें, ताकि युवा वर्ग स्वयं को खेल तथा ओपन जिम में जाकर अपने को स्वस्थ रख सके और नशे की कुरीतियों से दूर रख सके।

उन्होंने शिक्षा विभाग तथा वन विभाग एवं उपमंडलाधिकारियों से फरवरी में होने वाली बैठक में अपने क्षेत्रों में कॉलेज एवं पंचायत स्तर पर किए गए जागरूकता शिविरों की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को नशा मुक्ति केंद्रों के निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी द्वारा पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी तथा उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को पुलिस विभाग के साथ समय-समय पर समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आग्रह भी किया, ताकि नशे की कुरीतियों से युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुनील नेगी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहरी रमेश शर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक शहरी तेजेंद्र वर्मा तथा सहायक जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान, उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप एवं उपमंडल अधिकारी ग्रामीण निशांत ठाकुर एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।