नेरी में चंदन के चार पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी

By: Feb 2nd, 2023 12:17 am

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
नेरी के जंगलों में चंदन के पेड़ों पर अज्ञात लोगों ने रात के अंधेरे में कुल्हाड़ी चलाई है। वन काटू चंदन के चार पेड़ काटकर ले गए हैं। जबकि स्थानीय लोगों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई है। बुधवार सुबह जब लोगों ने अपनी मलकीयत भूमि पर चंदन के पेड़ नहीं देखे, तो उन्होंने वन विभाग हमीरपुर को सूचित किया।

खगल निवासी कमलेश कुमार और किस्मत राणा की मलकीयत भूमि से मंगलवार रात को चंदन के चार पेड़ काटे गए हैं। उन्हें अगले दिन सुबह इसकी जानकारी मिल पाई। मलकीयत भूमि में अब पेड़ों के ढंठल ही शेष बचे हैं। कौन पेड़ों को काटकर ले गया किसी को जानकारी नहीं है। वन विभाग ने भी शिकायत के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं वन विभाग हमीरपुर के कार्यकारी डीएफओ आरडब्ल्यूएल ने बताया कि उन्हें फोन के जरिए ग्रामीणों ने सूचित किया था। पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम का कहना है कि उनके पास इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App