HimachalNews: बैजनाथ के सचिन आर्मी में कैप्टन, बिनवा पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण के बाद हुई बुलंदियां

By: Feb 6th, 2023 10:42 pm

कार्यालय संवाददाता- बैजनाथ

बैजनाथ के सचिन राणा ने आर्मी में बतौर कैप्टन बन कर क्षेत्र तथा स्कूल का नाम रोशन किया है। बिनवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की प्रधानाचार्य रेनू शर्मा ने बताया कि सचिन राणा ने नर्सरी से 12वीं तक की शिक्षा उनके स्कूल में ग्रहण की। उसके पश्चात सचिन ने राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ओससाइड यूक्रेन एमबीबीएस की। एमबीबीएस करने के बाद उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इंटर्नशिप की। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा पास की और सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में सेवाएं दी। उसके बाद सशस्त्र वाहिनी एएमसी में कमीशन पास कर एक कप्तान के रूप में सेवाएं देंगे।

उनके पिता सुभाष राणा सरकारी स्कूल से सेवानिवृत्त प्रवक्ता है तथा माता सुनीता राणा केएलबी कॉलेज पालमपुर में कार्यरत हैं। सुभाष राणा का कहना है कि बचपन से ही सचिन सपना संजोए हुए था कि वह एक न एक दिन भारतीय सेना में किसी भी रूप में अपनी सेवाएं दे कर देश की सेवा करेगा । जो अब पूरा हुआ है।उसकी इस उपलब्धि से उसके परिजनों में खुशी की लहर है।साथ में बिनवा पब्लिक स्कूल की प्राचार्य रेणु शर्मा ने बताया कि सचिन शुरू से ही पढ़ाई के साथ साथ विद्यालय में होने वाली हर गतिविधियों में शामिल होता था।उसकी इस उपलब्धि पर उन्होंने सचिन के साथ साथ उसके परिजनों को बधाई दी है। वहीं उसने माता-पिता को श्रेय दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App