केंद्र का बजट…उद्योगों को मिलेगी मजबूती

नालागढ़ उद्योग संघ की अध्यक्ष अर्चना त्यागी ने बजट का किया स्वागत,स्टार्टअप्स को मिलेगा प्रोत्साहन

विपिन शर्मा-बीबीएन
नालागढ़ उद्योग संघ ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए केंद्रीय बजट को स्वागत योग्य बताते हुए उद्योग हितैषी बजट करार दिया है। नालागढ़ उद्योग संघ की अध्यक्ष अर्चना त्यागी ने कहा कि यह बजट दूरदर्शी सोच वाला, वृद्धि और समावेशन को बढ़ाने वाला है । उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि बजट में घोषित प्रावधानों से उद्योगों को मजबूती मिलेगी साथ ही स्टार्टअप्स को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने कहा कि यह बजट उन लोगों को भी प्रोत्साहन देगा जो नए उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, उन्होने एमएसएमई को तीन करोड़ तक की टैक्स छूट व फार्मा रिसर्च के लिए की गई घोषणाओं ,कोविड काल के दौरान एमएसएमई द्वारा खर्च किए गए 95 फीसदी का रिटर्न ,केवाईसी प्रक्रिया को सरल बनाने ,आईटीआर भरने की प्रक्रिया आसान करने की घोषणा सराहनीय है। उन्होंने कहा कि 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा गया जिससे ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा। अर्चना त्यागी ने कहा कि कंपनियों के लिए केंद्रीय डाटा सेंटर ,आरबीआई एक्ट में बदलाव ,रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का पूंजी परिव्यय यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा । नालागढ़ उद्योग संघ ने नई टैक्स व्यवस्था के तहत मिडिल क्लास को टैक्स में जो राहत दी गई है उसका स्वागत करते हुए कहा कि आम लोगों के पास अगर ज्यादा पैसे की बचत होगी तो वह खर्च ज्यादा करेंगे जिससे बाजार में मांग में सुधार होगा और अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ेगी। (एचडीएम)