अडानी पर संसद से सडक़ तक प्रदर्शन; कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े बोले, देश में हो रही गड़बड़ पर PM मोदी दें जवाब

By: Feb 7th, 2023 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर अमरीकी रिसर्च फर्म द्वारा लगाए गए वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप पर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संसद से लेकर सडक़ तक विरोध-प्रदर्शन किया। संसद परिसर में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर पार्टी के यूथ विंग भारतीय युवा कांग्रेस ने अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेन-देन और निवेश के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार, यूपी सहित कई राज्यों में कांग्रेस के कार्यकर्ता एलआईसी और एसबीआई के दफ्तरों के बाहर जुटे और जोरदार तरीके से नारेबाजी की। विरोध-प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि हमने संसद में जो नोटिस (267) दिया है, उस पर चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि यह राष्ट्रपति के अभिभाषण से अलग विषय है। हम चाहते हैं पहले इस पर चर्चा हो। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हम चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन पूरे देश में जो गड़बड़ी हो रही है, उस पर प्रधानमंत्री जवाब दें। कांग्रेस सांसद केसी वेणूगोपाल ने कहा कि हम ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी(जेपीसी) जांच चाहते हैं, सरकार हर चीज को छिपाना चाहती है। सरकार की पोल खुल गई है। संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि देश का हर वर्ग चिंतित है, लेकिन सरकार पर्दा डाल रही है। वह व्यक्ति विशेष (अडानी) कहते हैं, यह मुझ पर नहीं राष्ट्र पर हमला है। वह राष्ट्र कबसे हो गए? हमारे राष्ट्र बापू हैं। किसी क्रोनी पूंजीपति के चरणों में पूरी साख रख दी जाए, तो हम इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App