हमीरपुर बस स्टैंड सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट

By: Feb 6th, 2023 12:54 am

जिला कांग्र्रेस प्रवक्ता एडवोकेट रोहित ने मुख्यमंत्री का जनता की ओर से जताया आभार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के तीन दिवसीय हमीरपुर प्रवास को सफल बताते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता एवं स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट रोहित शर्मा ने उनके द्वारा जिले के लिए की गई घोषणाओं के लिए सीएम का हमीरपुर की जनता की ओर से आभार जताया है। ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू जब विपक्ष में होते थे उस दौरान वह अकसर सदन के भीतर और बाहर से हमीरपुर बस स्टैंड के मुद्दे को उठाते रहते थे। यह सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने हमीरपुर में नर्सिंग कालेज और इंडोर स्टेडियम की घोषणा का भी यहां की जनता की ओर से स्वागत किया है और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है।

मुख्यमंत्री ने गांधी चौक की जनसभा में जिले के लोगों को विश्वास जताया है कि हमीरपुर मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य की वह सुविधाएं देंगे जिसके बाद लोगों को न एम्स जाना पड़ेगा न आईजीएमसी न टीएमसी। मुख्यमंत्री द्वारा जिले के लिए की गई घोषणाएं और यहां के लोगों की चिंता इस बात को दर्शाती है कि वह अपने जिले के लोगों की सुविधाओं के लिए कितने फिक्रमंद हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों को यह संदेश दे दिया है कि वह हमीरपुर का विकास कोई दल देखकर नहीं बल्कि दिल से करेंगे। जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने जिले के लोगों से भी अपील की है कि पूर्व सरकार प्रदेश के सिस्टम को जिस तरह से डामाडोल करके गई है उसे सुधारने में थोड़ा वक्त लगेगा इसलिए हम सबको इस मामले में मुख्यमंत्री का सहयोग करना होगा और उन्हें व्यवस्था परिवर्तन के लिए समय देना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App