EPF के नाम पर ठग लिए कर्मचारी; पूरे स्टाफ को लग गया लाखों का चूना, 2014 में खोले थे खाते

By: Feb 2nd, 2023 1:36 pm

निजी संवाददाता—सुंदरनगर

ईपीएफ के नाम पर एक बड़ा फ्रॉड सामने आया है। ठगी का पता चलते ही कर्मचारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। मामला मंडी जिला का है, जहां आस्था हॉस्पिटल चक्कर का स्टाफ ईपीएफ के नाम पर 45 लाख रुपए की ठगी का शिकार हुआ है। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला 420 का दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत डॉक्टर अरुण चंदेल एमडी आस्था हॉस्पिटल चक्कर ने पुष्पराज गांव वोहटी वार्ड नंबर 6 तहसील सुंदरनगर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई की।

यह व्यक्ति खुद को ईपीएफ सलाहकार बताता था और इसने आस्था अस्पताल में काम कर रहे कई लोगों के 2014 से ईपीएफ खाते खोले थे। जब इन लोगों ने अपने पैसा निकालने के लिए कहा, तो उक्त व्यक्ति उन लोगों के पैसे देने में आनाकानी करने लगा। इस व्यक्ति ने 45 लाख रुपए का एक अंडरटेकिंग चेक भी दिया था। जब उस चेक को बैंक में लगाया गया, तो वह चेक बैंक में नहीं लगा। उपरोक्त व्यक्ति ने सबके साथ धोखाधड़ी की है। जिस पर थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई तेज कर दी है खबर की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।