हमीरपुर रोजाना निकाल रहा डेढ़ लाख लीटर दूध

By: Feb 7th, 2023 12:08 am

गाय की अपेक्षा भैंस के दूध की प्रोडक्शन ज्यादा, जिले में 7871 गउएं और 33450 भैंसें हैं दुधारू

मंगलेश कुमार-हमीरपुर
ग्रामीणों की आर्थिक मजबूत करने के लिए सुक्खू सरकार की दूध और गोबर खरीदने की योजना उनके गृह जिले के पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो सकती है। खासकर भैंस पालकों को इसमें ज्यादा फायदा होगा। दिलचस्प बात यह है कि 73 हजार 84 गाय और भैंस वाले हमीरपुर जिले में दुधारू भैंसों की संख्या भी अधिक है और रोजाना डेढ़ लाख लीटर के लगभग दूध जिला के लोग भैंसों से निकालते हैं। अगर गाय और भैंसों के दूध की कुल क्वांटिटी देखी जाए, तो करीब दो लाख लीटर दूध की प्रोडक्शन हमीरपुर से होती है। जिला में पशुपालन विभाग ने हाल ही में एक सर्वे शुरू किया था। जिसमें दुधारू गाय व भैंस की संख्यां कितनी है और यह रोजाना कितना लीटर दूध दे रही हैं। पशुपालन विभाग की टीम ने जिला भर में घर-घर जाकर दूध संबंधित डाटा एकत्रित किया है। हमीरपुर जिला में 46369 परिवारों ने पालतू पशु पाल रखे हैं। जिला में पशुपालकों ने 59491 भैसें पाल रखी है। इनमें 33 450 भैंसे दुधारू हैं। जिनसे प्रतिदिन एक लाख 51 हजार 99 लीटर दूध प्राप्त किया जा रहा है। इसके अलावा 13593 गाय पशुपालकों ने पाल रखी हैं।

इनमें 7871 गउएं ही दुधारू हैं, जिनसे पशुपालक रोजाना 40 हजार 768 लीटर दूध प्राप्त कर रहा है। प्रदेश सरकार पशुपालकों से गाय का दूध 80 रुपए लीटर और भैंस का दूध 100 रुपए लीटर खरीदने की योजना बना रहा है। इस बारे में डा. मनोज कुमार शर्मा, उपनिदेशक, पशुपालन विभाग हमीरपुर का कहना है कि हमीरपुर जिला में दुधारू पशुओं की गणना पूरी कर ली गई है। विभाग की टीम ने पिछले दस दिनों में घर-घर जाकर गाय व भैंस का अलग-अलग डाटा एकत्रित किया है। जिला में कितने दुधारू गउएं व भैंसें हैं और रोजाना कितना दूध दे रही हैं। इसका डाटा पशुपालन विभाग के निदेशक को सौंप दिया गया है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App