हमीरपुर में 159 लोगों की परखी सेहत

By: Feb 9th, 2023 12:20 am

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर, 87 ने करवाई खून की जांच

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
प्रयास संस्था के मार्गदर्शन में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की अस्पताल टीम ने हमीरपुर, बड़सर एवं सुजानपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन। हमीरपुर टीम में पूजा, प्रवीण, रवि ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव उखली में जनता के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बुजुर्गों, महिलाओं व छात्रों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच करते हुए टीम ने रक्त जांच भी की एवं रोगियों को उचित उपचार सलाह देते हुए दवाइयों का वितरण भी नि:शुल्क किया। शिविर में लगभग 47 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व 32 लोगों ने रक्त जांच करवाई।

सुजानपुर टीम में सावी, प्रीयणशु, सुदेश, नवीन ने अस्पताल हर घर, हर द्वार कार्यक्रम के तहत बुजुर्गों, महिलाओं, छात्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सरोल ग्राम पंचायत बनाल में डा. पंकज के नेतृत्व में जनता के स्वास्थ्य की जांच की। उपायुक्त उपचार एवं दवाइयों का नि:शुल्क वितरण भी किया। इस शिविर में लगभग 26 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व 15 लोगों ने रक्त जांच करवाई। स्वास्थ्य सेवा की बड़सर टीम मीनाक्षी, पूनम, संजीव ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गांव बालह व ग्राम पंचायत जनेहण में डा. अुंू के नेतृत्व में 30 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की एवं 21 लोगों की रक्त जांच भी की गई। इस शिविर में लगभग 159 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व 87 लोगों ने रक्त जांच करवाई। जिनमें 24 लोगों को उच्च रक्तचाप, 14 लोगों को मधुमेह, 51 लोगों में हडिय़ों से संबंधित रोगों की शिकायत पाई गई व 70 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App