विशेष
Himachal Ki Awaz: गौरव कौंडल की घूमकुऐ नाटी ने मचाया धमाल, खूब मिल रहा प्यार
Feb 25th, 2023 2:06 pm

बिलासपुर। हिमाचली गानों और यहां की संस्कृति को विश्व पटल पर पहुंचाने का बीड़ा दिव्य हिमाचल के मुख्य इवेंट हिमाचल की आवाज-2014 के विनर गौरव कौंडल ने उठा लिया है। यही वजह है कि वह हिमाचली गानों जनता तक पहुंचा रहे हैं और दर्शक भी उन्हें भरपूर प्यार दे रहे हैं।
https://youtu.be/4R5MYckevIE
इसी कड़ी में गौरव कौंडल की घूमकुऐ नाटी रिलीज हुई है, जो यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रही है। नाटी में गौरव कौंडल के अलावा सिरमौर की रंजना ठाकुर ने आवाज़ दी है। गायक गौरव का कहना है कि घूमकुए नाटी का मकसद हिमाचली गानों और संस्कृति को प्रोमोट करना है, ताकि देश-दुनिया भी पहाड़ की अनूठी विरासत और कल्चर को समझ सके।