Himachal News: ऊना-हमीरपुर रेल को कितना पैसा मिला, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने भाजपा से मांगा जवाब

By: Feb 7th, 2023 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — ऊना

केंद्र सरकार के कसीदे पढऩे वाले भाजपा नेता बताएं ऊना-हमीरपुर रेल लाइन के लिए कितना बजट मिला है। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने सोमवार को ऊना में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता यह भी बताए कि ऊना-हमीरपुर रेललाइन का कार्य कब तक पूरा होगा। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले भाजपा ने जोर लगाया कि इस रेल लाइन का शिलान्यास करवाया जाए, लेकिन प्रधानमंत्री ने इसका शिलान्यास नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री यहां से हैं। ऐसे में इस रेललाइन के नाम पर भाजपा चुनाव लड़ चुकी है। अब तो भाजपा को सच्चाई बतानी चाहिए कि आखिर अभी तक कुल कितना पैसा इस रेललाइन के लिए मिला है, खर्च तो इस लाइन लाइन पर 3000 करोड़ से अधिक का बताया जा रहा है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पांच साल के शोर के बावजूद भाजपा नहीं बना पाई। कर्मचारियों के ऊपर भारतीय जनता पार्टी ने मुकदमे दर्ज किए, कोरोना काल में मुकदमे दर्ज किए है, राजनीतिक मुकदमे दर्ज किए है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर झूठ बोला गया। इस पर आज तक भाजपा के नेता जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि कभी भाजपा के नेता कह रहे हैं कि केंद्र से मदद नहीं मिलेगी, कभी कह रहे हैं कि एनपीएस का पैसा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि जो भी हो, कर्मचारियों को ओपीएस दी जाएगी और यह जिंदगी भर उनकी सुरक्षा का काम करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App