मुंबई में सुर बिखेरेगी हिमाचल पुलिस

By: Feb 5th, 2023 12:07 am

‘द हारमनी ऑफ पाइंस’ दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में देगी प्रस्तुति

अभिषेक सोनी-बरमाणा

देश दुनिया में अपने हुनर का डंका बजाने वाले हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑक्रेस्ट्रा (द हारमनी ऑफ पाइंस) को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अॅवार्ड समारोह 2023 में अॅवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस अॅवार्ड समारोह में पुलिस ऑक्रेस्ट्रा की 15 सदस्यीय टीम विशेष प्रस्तुति भी होगी। 18 से 20 फरवरी तक मुंबई के ताज में होने वाले इस फेस्टिवल का प्रसारण सोनी टीवी पर होगा। इसे लेकर पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। यह पहला मौका है जब हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की पहली पुलिस ऑक्रेस्ट्रा टीम देश-दुनिया के इतने बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी प्रस्तुति देगी। बता दें कि टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में हिमाचल पुलिस ऑके्रस्ट्रा टीम कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो हुनरबाज..देश की शान के फाइनल में पहुंची थी और टॉप-03 में अपनी जगह बनाकर पूरे देश को अपना कायल बना लिया था। इस शो के बाद पुलिस ऑक्रेस्ट्रा की इस टीम ने पूरे देश-दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। उधर, हिमाचल पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने पूरी टीम को बधाई दी है। (एचडीएम)

टीम के सदस्य

टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार, सब-इंस्पेक्टर ठाकुर दास, हैड कांस्टेबल नरेश कुमार, राजेश, कांस्टेबल मनजीत, हितेश, आशीष, मनमोहन, दिलीप, दीपिका, कशिश, प्रशांत, कमल, कार्तिक व कृतिका तनवर शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App