दस गांवों में होगा भूमि अधिग्रहण; भानुपली-बिलासपुर रेललाइन को चाहिए 40.54 हेक्टेयर जमीन

By: Feb 9th, 2023 12:08 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

भानुपली से बिलासपुर रेल लाइन के लिए दस गांवों में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। प्रदेश सरकार की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी की गई है। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आरडी नजीम ने इसके आदेश दिए हैं। भानुपली से बिलासपुर के बेरी तक 63 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया जाएगा। रेलवे ट्रैक का निमार्ण कार्य तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें पहले चरण में जीरो से 20 किलो मीटर तक, दूसरे चरण में 20 से 52 किलो मीटर तक और तीसरे चरण में 52 से 63 किलामीटर तक के ट्रक का निर्माण किया जाए। पहले चरण के रेल ट्रैक में जीरो से 20 किलो मीटर के ट्रैक के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि अन्य चरण के ट्रैक के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य जारी है।

उत्तरी रेलवे/रेलवे विकास निगम लिमिटेड रेल लाइन के निर्माण के लिए गांवों नोग, बाल्ही बिल्ला, बाल्ही झालेदा, भरथू, बगड़ी, बेरी राजदियां, खटेर, भटेर उपरली, बरमाणा तहसील सदर की मंडी, जिला बिलासपुर में कुल क्षेत्रफल 538-13-05 बीघा यानी 40.54 हेक्टेयर भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी, नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन परियोजना के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। भानुपली से बिलासपुर के लिए 2025 तक रेल सेवा शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है। भानुपली से बिलासपुर के बेरी तक के रेलवे ट्रैक के पर 21 मेजर पुलों का निर्माण किया जाएगा। इसमें पांच पुलों का काम चल रहा है और 16 का डिजाइन तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा भानूपली से बिलासपुर बेरी रेलवे ट्रैक के लिए 20 सुरंगों का निर्माण किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App