लाखों की बनी मंडी! बना दी कबाड़, अब सडक़ों पर सज रहीं सब्जियां

By: Feb 2nd, 2023 12:17 am

उचित स्थान के बाद भी सडक़ों पर सजती है सब्जी मंडी,सालों पुरानी बनी मंडी को स्टोर के रूप में किया जा रहा उपयोग

सुरेंद्र कौर – धर्मशाला
धर्मशाला के कचहरी में सालों पुरानी बनी सब्जी मंडी को उपयोग न कर लोगों ने सडक़ों को सब्जी मंडी बना दिया है। कचहरी चौक के दोनों तरफ सब्जी विके्रताओं ने सब्जियों की मेले मे मिलने वाले सामान की तरह सडक़ों पर सजा कर बैठे है। 2002 के बाद नगर परिषद धर्मशाला की ओर से कचहरी में सब्जी मंडी बनाई गई थी, लेकिन वह सब्जी मंडी अब स्टोर के रूप में उपयोग की जा रही है। वहां परिषद की ओर से 18 दुकानें बनाई गईं, जिसे अब लोगों ने सब्जी मंडी को पार्किंग समझकर वहां गाडियां लगाना शुरू कर दी है, जिससे सब्जी मंडी सडकों पर ही सज रही है।

सडक़ों पर सजी दुकानों के कारण प्रसिद्ध हनुमान मंदिर, जिला परिषद व सचिवालय होने के कारण लोगों की गाडिय़ों की आवाजाही के कारण गाडिय़ों का ट्रैफिक भी वहां लगा रहता है। जिससे चलने वाली राहगीरों को पैदल चलने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है और बड़ी दुर्घटना का सामना भी करना पड़ सकता है। गाडिय़ों की आवाजाही के कारण सुबह से शाम तक वहां प्रदूषण रहता है, चलते-फिरते लोग वहां गंदगी डालते है, कई आवारा पशुओं के साथ साथ आवारा कुत्ते वहां घूमते रहते है, जिससे कई तरीके के कीटाणु पनपते रहते है और सेहत के लिए लाभदायक मानी जाने वाली सब्जियां हानिकारक होती जा रही है, जिससे लोगों के शरीर में बीमारियां उत्पन्न हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App