लाहुल में जल्द शुरू होगा मेडिकल टूरिज्म

By: Feb 8th, 2023 12:12 am

बैठक में योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए विधायक ने एम्स के डायरेक्टर-डाक्टरों के साथ की विशेष मुलाकात

अशोक राणा-केलांग
लाहुल-स्पीति के इतिहास में जल्द नया अध्याय जुडऩे जा रहा है। घाटी के लोगों को अब मेडिकल टूरिज्म की भी सुविधा मिलेगी। इस फेहरिस्त में लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने बिलासपुर स्थित एम्स के डायरेक्टर डीएस नेगी व डा. विक्रांत से मुलाकात कर मेडिकल टूरिज्म को लेकर विशेष रणनीति तैयार की। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को जल्द इस संबंध में एक प्रोपोजल भेजा जाएगा और लाहुल-स्पीति में मेडिकल टूरिज्म को लेकर कार्य किया जाएगा। एम्स के डायरेक्टर डीएस नेगी से बैठक करने के बाद लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने मीडिया के बंधुओं से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि जल्द ही लाहुल-स्पीति में मेडिकल टूरिज्म की सुविधा लोगों को उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के डाक्टरों की टीम लाहुल-स्पीति के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात होगी और जहां इसकी सुविधा सैलानियों को मिलेगी, वहीं सामाजिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण मनाली लेह मार्ग पर गुजरने वाले सेना के जवानों, पर्यटकों के अलावा बीआरओ के मजदूरों की भी सेहत समय-समय पर जांची जाएगी और नामी चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार भी किया जाएगा। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि मेडिकल टूरिज्म की सुविधा से जहां घाटी में कारोबार भी बढ़ेगा, वहीं आपातकालीन स्थिति में पीडि़तों को रेस्क्यू करना भी आसान होगा। उन्होंने कहा कि घाटी में जहां हेलिपोर्ट का निर्माण करवाया जा रहा है। वहीं एयरलिफ्ट की सुविधा भी इस दौरान लोगों को लाहुल-स्पीति के विभिन्न क्षेत्रों में मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के समक्ष इस पूरे मामले को वे विस्तार से रखेंगे और जल्द से जल्द प्रयास करेंगे कि लाहुल-स्पीति में मेडिकल टूरिज्म की सुविधा शुरू की जा सके। उन्होंने कहा कि एम्स के डाक्टरों को लाहुल-स्पीति में हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App