क्रेयोंज वल्र्ड स्कूल में मेधावियों को सम्मान

वार्षिक पारितोषिक समारोह में मुख्यातिथि ने बढ़ाया मान, नन्हे-मुन्नों ने रंगारंग कार्यक्रमों से खूब बांधा समां

कार्यालय संवाददाता – बैजनाथ
क्रेयोंज वल्र्ड स्कूल बैजनाथ द्वारा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। रंगों की दुनिया, कार्यक्रम में स्कूल के प्री-नर्सरी के छात्रों से यूकेजी तक के छात्रों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य किरण शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसके बाद नन्हे-मुन्ने छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सैकड़ों अभिभावकों का मन मोह लिया।

स्कूल के निदेशक रिशव अवस्थी ने कहा कि प्री नर्सरी व यूकेजी कक्षा के छात्रों का स्टेज पर परफॉर्म करना उनके फस्र्ट क्लास में पहुंचने तक यह आत्मविश्वास से लबालब भरे होंगे और फस्र्ट क्लास में इन बच्चों में किसी भी प्रकार का स्टेज फेयर नहीं होगा। इस मौके पर मुख्यातिथि किरण शर्मा ने स्कूल के इस प्रयास की सराहना की तथा लगभग 70 मेधावी छात्रों में शार्वी, सानिध्या, शिवानया, मायरा, सार्वी, प्रिशा, बसु दीक्षित, वृत्ति, मान्या, आर्व, अनन्या लगवाल, बिहान गोस्वामी, मृणाली, जतिन, कार्तिक, ईशान्वी, अनन्या, तेजस्विनी, शगुन, गुंजन, महक तथा पल्लवी को पुरस्कृत किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन द्वारा दसवीं कक्षा में प्रथम रहने पर शिवाली तथा नवी कटोच को 11-11 हजार के चेक के साथ पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर नप पार्षद अनीता सूद, पार्षद रितु कुमारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य तिलकराज, रविंद्र, पुनीत नंदा, अंकुश महाजन व निखिल आदि मौजूद रहे।