नाहन कालेज के छात्र सीखेेंगे आयकर रिटर्न भरना

उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के तहत पीजी कालेज में 30 दिन के कोर्स का शुभारंभ
सिटी रिपोर्टर- नाहन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के बीसीए व पीजीडीसीए के छात्र अब वस्तुकर एवं सेवाकर के साथ आयकर रिटर्न फाइलिंग कोर्स महाविद्यालय में नि:शुल्क सीखेंगे। पीजी कालेज नाहन में शनिवार को उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के तहत बीसीए के दो बैच से इसकी शुरुआत कर दी गई है। पीजी कालेज नाहन की प्राचार्य डा. वीना राठौर ने इस मौके पर कोर्स बैच का शुभारंभ किया। वहीं कोर्स के विस्तृत फायदे छात्रों के बीच रखे। उन्होंने बताया कि वस्तुकर एवं सेवाकर के साथ आयकर रिटर्न का 30 दिनों का कोर्स छात्रों को जहां बेसिक स्किल प्रदान करेगा।
वहीं छात्रों को ऑन जॉब विजिट भी करवाई जाएगी। पीजी कालेज प्रबंधन ने कोर्स के लिए आयकर व रिटर्न फाइलिंग के लिए बाकायदा विभिन्न विषय विशेषज्ञों को भी समन्वयक स्त्रोत व्यक्तियों के तौर पर आमंत्रित किया है। आयोजित कार्यक्रम में कोर्स के समन्वयक डा. अनूप कुमार व डा. रविकांत ने विद्यार्थियों को कोर्स की विस्तृत जानकारी से अवगत करवाया। जबकि समन्वयक स्त्रोत व्यक्ति सुरेंद्र ठाकुर ने कोर्स के विभिन्न पहलुओं व इसकी प्रैक्टिकल ज्ञान से छात्रों को अवगत करवाया। गौर हो कि योजना के तहत 40-40 छात्रों के चार बैच के छात्र इस कोर्स का सीखेंगे।