Poco X5 5G भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर्स

By: Feb 7th, 2023 12:32 pm

नई दिल्ली। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Poco ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco X5 5G स्मार्टफोन लांच कर दिया है। Poco X5 5G कंपना का एक मिडरेंड सेगमेंट स्मार्टफोन है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर देखने को मिलता है। फोन में यूजर्स को दमदार Snapdragon प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी सहित कई खास खूबियां दी गई हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो POCO X5 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200निट्स ब्राइटनेस और 45,00,000:1 का कंट्रास्ट रेश्यो मिल जाता है। डिस्प्ले पर पंच होल डिजाइन की पेशकश की गई है। साथ ही डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है।

फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए octa-core Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर लगाया गया है। यह प्रोसेसर 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU मौजूद है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर आधारित MIUI 13 पर रन करता है।

फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 48MP का रियर कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का मैक्रो कैमरा के साथ LED फ्लैश मिलती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक मिलता है। फोन का वजन 189 ग्राम है। डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए इसमें IP53 रेटिंग का सपोर्ट मिलता है।

कंपनी ने Poco X5 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरियंट में बाजार में उतारा है। फोन की कीमत की बात करें तो 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत $249 यानी 20,500 रुपए है। जबकि फोन का 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल $299 यानी करीब 24,700 रुपए का है। कलर ऑप्शन की बात करें तो स्मार्टफोन Black, Green और Blue जैसे तीन कलर में लांच हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App