होनहारों ने चमकाया हिमाचल का नाम: मालविका एयर इंडिया में एयर होस्टेस, जज बनेंगे विकास ठाकुर

By: Feb 20th, 2023 10:14 pm

कुनिहार की मालविका एयर इंडिया में एयर होस्टेस

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— कुनिहार

जिला सोलन के कुनिहार ब्लॉक की मालविका का एयर इंडिया में एयर होस्टेज के लिए चयन हुआ है। कुनिहार के उच्चा गांव की मालविका ठाकुर के चयन पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। मालविका ने राजक ीय कन्या विद्यालय से अपनी 10वीं कक्षा की पढ़ाई करने के उपरांत बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार से 12वीं की परीक्षा पास की। उसके बाद मालविका ने राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर से स्नातक की उपाधि ली। स्नातक करने के बाद मालविका ने प्राइवेट जॉब करते हुए एयर होस्टेज के चयन को लेकर तैयारी जारी रखी। मालविका ने कहा कि अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता सहित परिजनों को दिया है। मालविका के पिता सुशील कुमार और माता मीरा देवी परिवार की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं।

जज बनेंगे बिलासपुर के विकास ठाकुर

निजी संवाददाता— बैहल

बिलासपुर के कल्लर निवासी 23 वर्षीय विकास ठाकुर ने मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा पास की है। उन्होंने यह परीक्षा वर्ष 2021 में दी थी। इस परीक्षा को उतीर्ण करने में विकास ठाकुर भी सफल रहे हैं। इस परीक्षा को पास करने वाले विकास ठाकुर सबसे कम उम्र के हैं। वहीं, विकास ठाकुर द्वारा इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के चलते परिजन खुश हैं और क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। विकास ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा आठवीं तक की पढ़ाई कल्लर में लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल से हुई। इसके बाद दस जमा दो की पढ़ाई मिनर्वा स्कूल घुमारवीं से की थी। विकास ठाकुर ने बीएलएलबी आनर्स की पढ़ाई यूआइएलस पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की तथा एलएलएम की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की। विकास ठाकुर के पिता नंदलाल ठाकुर कल्लर में ही दुकान करते हैं, जबकि माता बिंद्रा ठाकुर गृहिणी हैं। उन्होंने बताया कि उनका सिलेक्शन सिविल जज जूनियर डिविजन के लिए हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App