पंजाब कांग्रेस के नेताओं पर हमला, परनीत कौर ने हाइकमान के जारी नोटिस पर लिए आड़े हाथ

By: Feb 7th, 2023 12:42 am

चंडीगढ़, ६ फरवरी (ब्यूरो)

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला की सांसद परनीत कौर ने कांग्रेस हाइकमान द्वारा जारी किए नोटिस का सोमवार को जवाब भेज उन्होंने नोटिस जारी करने वाले अनुशासनात्मक कमेटी के सदस्य से लेकर पंजाब कांग्रेस के नेताओं को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने उनकी भूमिका पर ही सवाल खड़े कर दिए है। परनीत ने साफ किया है कि वह अपने हलके के लिए लगातार काम करती रहेंगी। साथ ही पत्र के आखिर में लिखा है कि आप जो भी कार्रवाई मेरे खिलाफ करना चाहते हैं, वह कर सकते हैं। कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई कमेटी के सदस्य सचिव तारिक अनवर को लिखे पत्र में कहा कि मैं हैरान हूं कि एक व्यक्ति जिसने सोनिया गांधी के विदेशी नागरिक होने के मुद्दे पर 20 साल पहले पार्टी छोड़ दी थी, जो करीब 20 साल, 2019 तक पार्टी से बाहर रहा, जिसे खुद अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा, वह अनुशासन मामले में मुझसे सवाल कर रहा है। इसी तरह उन्होंने पंजाब के कांग्रेस के नेताओं को भी घेरा है।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष हुए हमलावर

परनीत कौर की ओर से कांग्रेस के निलंबन नोटिस के दिए गए जवाब में कांग्रेस नेताओं पर उठाए गए सवालों के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग उन पर हमलावर हो गए। वडि़ंग ने ट्वीट कर कहा पार्टी के कारण बताओ नोटिस का परनीत कौर ने जो जवाब दिया है, वह पार्टी के प्रति उनका अहंकार दर्शाता है। जनता ने आपको कांग्रेसी उम्मीदवार के रूप में वोट दी थी। आपने पंजाब और कांग्रेस दोनों को नुकसान पहुंचाने की साजिश की। कर्म का नियम है, आप जो बिजोगे वही काटोगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App