पंजाब रणजी ट्रॉफी से बाहर; सेमीफाइनल में सौराष्ट्र के सामने कर्नाटक, बंगाल-MP में होगी भिड़ंत
Feb 5th, 2023 12:06 am

एजेंसियां— सौराष्ट्र
सौराष्ट्र ने शनिवार को पंजाब को 71 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी से बाहर कर दिया है। पहला सेमीफाइनल आठ से 12 फरवरी के बीच गत चैंपियन मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 8 से 12 फरवरी को कर्नाटक-सौराष्ट्र के बीच होगा। रणजी ट्राफी का फाइनल मुकाबला 16-20 फरवरी के बीच खेला जाएगा। कप्तान अर्पित वसावडा, चिराग जानी, प्रेरक मांकड और पार्थ भुत के अद्र्धशतकों की मदद से सौराष्ट्र ने पंजाब के खिलाफ चौथे दिन रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल में वापसी की। पंजाब से पहली पारी की बढ़त गंवाने वाली सौराष्ट्र ने वापसी करते हुए दूसरी पारी में 379 रन का स्कोर बनाया, जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम को जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य मिला था। पंजाब की टीम अंतिम दिन 180 रन पर ढेर हो गई। 2020 रणजी चैंपियन सौराष्ट्र ने शानदार वापसी की।