पीएमजीएसवाई स्टेज-3 में चौड़ी होंगी सडक़ें

कुल्लू जिला के लिए बड़ी खुशखबरी, एक का काम आरंभ, अन्य का जल्द शुरू होगा कार्य

मोहर सिंह पुजारी-कुल्लू
भले ही देश-प्रदेश के सभी गांवों व शहरों को आपस में जोडऩे के उद्देश्य से सन 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की शुरुआत की गई थी। गावों व शहरों को इस योजना के माध्यम से पक्की सडक़ों से जोड़ा जाएगा। वर्तमान में भारत के लगभग सभी गांवों को पीएमजीएसवाई स्कीम से जोड़ा गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में जिन गांवों में अभी तक सडक़ नहीं पहुंची है, वहां सडक़ पहुंचाने का कार्य चल रहे हैं। वहीं, इस योजना के तहत जिला कुल्लू में भी सडक़ निर्माण का कार्य हो रहे हैं। पुरानी सडक़ों को नई शर्तों के आधार पर बनाया जाएगा। वहीं, कहां-कहां योजना के तहत कार्य हो रहे हैं, इसका रिव्यु लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह हाल में कुल्लू में लिया है।

वहीं, कुछेक का निरीक्षण भी किया है। वहीं, जिला कुल्लू में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना स्टेज-तीन के तहत सात सडक़ों का कार्य होने हैं। दो सडक़ें के चौड़ा करने के लिए टेंडर फाइनलाइज्ड हुए हैं। एक सडक़ का कार्य शुरू भी हो गया है। जबकि पांच सडक़ों के जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। पुरानी सडक़ों के चौड़ा होने से कई पंचायतों के लोगों को सुविधा मिलेगी और जाम की समस्या खत्म होगी। बता दें कि रामशिला-बिजली महादेव सडक़ को चौड़ा करने का कार्य शुरू हो गया है। बाकायदा इन दिनों खराहल घाटी के लोगों को सडक़ के कार्य के चलते जाम की समस्या से जरूर निपटना पड़ रहा है। लेकिन आने वाले समय में जाम की समस्या खत्म होगी। लोक निर्माण विभाग की जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग के कुल्लू सर्किल में पीएमजीएसवाई स्टेज-तीन के तहत सात सडक़ों का कार्य होना है। 65 करोड़ रुपए से सडक़ें चौड़ी होंगी। पीएमजीएसवाई के तहत स्टेज-तीन योजना के तहत चौड़ी की जाने वाली सडक़ों के लिए केंद्र सरकार की तरफ स्वीकृत प्रदान की गई है। दो सडक़ों के टैंडर हुए हैं। एक कार्य चला हुआ है। अन्य सडक़ों के कार्य भी जल्द शुरू होंगे।