जी-20 में सिरमौरी नाटी की धूम, चंडीगढ़ में प्रतिनिधियों को खूब भायी हिमाचली संस्कृति

By: Feb 1st, 2023 12:06 am

नितिन भारद्वाज, बीआर चौहान – राजगढ़, यशवंतनगर

चंडीगढ़ में चल रहे जी-20 सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों ने सिरमौरी नाटी का भरपूर लुत्फ उठाया। बता दें कि राजगढ़ क्षेत्र की आसरा संस्था के जाने माने कलाकार इन दिनों जी-20 सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों के मनोरंजन के लिए हिमाचल प्रदेश के सांस्कृतिक दल के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आसरा संस्था के प्रभारी जोगेंद्र हाब्बी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा जी-20 सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम तैयार किया गया, जिसमें अन्य सांस्कृतिक दलों के साथ आसरा के कलाकारों ने सिरमौरी नाटी की मनमोहक प्रस्तुति दी। गौर रहे कि जी-20 देशों के भारत में अलग-अलग स्थानों पर सम्मेलन होने हैं।

इन्हीं में से दो मीटिंग चंडीगढ़ में भी तय हैं। विदेशी मेहमानों के लिए कोरियोग्राफिक कार्यक्रम तैयार किया गया, जिसमें कथक, भारत नाट्यम, हिमाचल प्रदेश की सिरमौरी नाटी, पंजाब का भांगड़ा व गिद्दा, हरियाणा का घूमर आदि नृत्यों की प्रस्तुति हुई। आसरा संस्था के कलाकारों द्वारा सिरमौरी नाटी की प्रस्तुति दी गई, जिसमें आसरा के कलाकारों ने रिहाल्टी गी, मुंजरा नृत्य, परात नृत्य व रासा नृत्य की प्रस्तुति दी। इसी प्रकार मुंजरा व परात नृत्य पर भी कलाकारों ने विदेशी मेहमानों से खूब तालियां बटोरी। आसरा संस्था के कलाकारों में जोगेंद्र हाब्बी के प्रतिनिधित्व में रामलाल वर्मा, चमन लाल, अमी चंद, रविदत्त, सरोज, अनुजा, रीना, हेमलता, देवेश्वरी आदि कलाकारों ने सिरमौरी नाटी की प्रस्तुति देकर मनोरंजन किया, वहीं सिरमौर की हाटी संस्कृति को विदेशी मेहमानों के समक्ष प्रस्तुत कर हाटी संस्कृति से रू-ब-रू करवाया। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App