सोलन की बेटी गौरव चौहान ने चमकाया नाम, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी परीक्षा में प्रदेशभर में द्वितीय

By: Feb 6th, 2023 10:39 pm

निजी संवाददाता-सोलन

प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढक़र कार्य कर रही है व हिमाचल प्रदेश का नाम राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमका रही है। इसी कड़ी में सोलन शहर की बेटी ने कड़ी मेहनत व दृढ़ संकल्प के साथ कामयाबी हासिल की है। असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी का सोलन की बेटी गौरव चौहान ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर सोलन जिला का गौरवान्वित किया है। गौरव चौहान के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गौरव चौहान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बीएल स्कूल से हासिल की और उसके बाद उन्होंने शिमला से बीए एलएलबी की शिक्षा ग्रहण की। गौरतलब है कि गौरव 2014 से लगातार परीक्षाएं दे रही थी। जिसमें वह न्यायिक परीक्षाओं में भी सफलता हासिल कर चुकी थी, लेकिन वह इंटरव्यू में कुछ नंबरों से चूक जाती थी। वह करीबन 8 वर्षों से अपने लक्ष्य पर केंद्रित रही। यही वजह है कि आज वह सफलता हासिल कर चुकी है। गौरव चौहान के पिता हेमराज चौहान और पुष्पा चौहान दोनों ही सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी है। उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनकी बेटी ने उनके सपने को साकार कर दिखाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App