अभी न डाला जाए दुकानें खोलने और बंद करने की बंदिशों का दबाव

By: Feb 7th, 2023 12:12 am

सोलन के व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल को सौंपा मांग पत्र

मुकेश कुमार-सोलन
सोलन के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल निवर्तमान अध्यक्ष व्यापार मंडल सोलन मुकेश गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एव कल्याण, समाजिक न्याय एव अधिकारिता, श्रम एव रोजगार मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल से मिला। व्यापारीयो ने अपना एक मांग पत्र मंत्री को सौंपा। इस दौरान सचीव मनोज गुप्ता, यूबीए मार्किट से गरीश सहानी,अशोक सुरी,मनोज सहानी व संजय सभरवाल ने व्यापारीयो की मांग को प्रमुखता से मंत्री के समक्ष रखा। प्रतिनिधिमंडल द्वारा हिमाचल प्रदेश दुकान एंव वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम 1969 व नियम 1972 के संशोधन क ी मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल ने मांग करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश दुकान और वाणिज्यिक अधिनियम 1969 व 1972 बहुत पुराने हो चुके है इन नियमों मे संशोधन की जरूरत है । प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रदेश के साथ लगते पंजाब मे भी नए नियम बनाए गए है।

जहां 365 दिन दुकाने खोलने की अनुमति है। इसके साथ ही 24 घंटे 7 दिन वाले बहुत से स्टोर पंजाब, दिल्ली हरियाणा में बहुत बड़ी संख्या मे खुल गए है ताकि जनता को हर समय समान मिल सके। व्यापारियों ने कहा कि सभी दुकानदार व अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान चलाने वाले मालिकों का कोरोना काल से मनोबल टूटा हुआ है। इस काल मे बहुत से व्यापारियों ने तो अपने व्यापार तक बंद कर दिए और व्यापारियों की जमा पुंजी तक कोरोना काल मे खत्म हो गई। इसलिए सरकार से अनुरोध है के दुकानों को खोलने और बंद करने के समय को लेकर व्यापारियों पर अभी बंदिशों का दवाब न बनाया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आज हिमाचल विश्व मानचित्र पर पर्यटन के लिए जाना जाता है। लाखों की संख्या में सप्ताह के अंत मे पर्यटक हिमाचल मे दिन रात आते है व बजारो मे खाने के साथ साथ अन्य खरीददारी भी करते है। लेकिन सांय 8 बजे दुकाने बंद होने से पर्यटक जिला की ओर रूख नहीं करेगा। व्यापारियों ने दुकानो को खोलने,बंद करने व एक दिन पूर्ण रूप से बंद करने के नियमों में संशोधन करने की मांग की है। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को नियम अनुसार पूरा किया जाएगा। इस दौरान सोलन शहर की एसोसिएशन के पदाधिकारीयो व सोलन के हर हिस्से से व्यापारियों के साथ राजेश सतेजा, उज्ज्वल तायल, विनित अरोडा, गौरव सभरवाल, राकेश कुमार, तनवीर, रोहीत कुमार,बंटी सिह, फतेह सिंह,भारत भूषण,रवि कुमार, अनुज सुरी, रनजीत सिंह,अंकित अग्रवाल,सुभव बंसल आदि शामिल रहे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App