बेरोजगार प्रशिक्षित पटवारियों को जल्द मिलेगी नौकरी

By: Feb 6th, 2023 12:55 am

विधायक रवि ठाकुर के माध्यम से कैबिनेट मंत्री से मिले संघ के सदस्यों ने सौंपा मांग पत्र, मंत्री ने दिया आश्वासन

जिल संवाददाता-केलांग
बेरोजगार प्रशिक्षित पटवारी संघ के सदस्य रविवार को रिवालसर में मंत्री जगत सिंह नेगी व लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर से मिले। इस दौरान बेरोजगार प्रशिक्षित पटवारी संघ के सदस्यों ने मंत्री जगत नेगी को बताया कि पूर्व की भाजपा सरकार ने उनके साथ सौतेला व्यवहार करते हुए ट्रेनिंग के बावजूद उनकी नियुक्ति आज तक नहीं की। सत्ता परिवर्तन के बाद अब उन्हें प्रदेश की कांग्रेस सरकार से उम्मीद है कि उन्हें प्रदेश सरकार रोजगार मुहैया करवाएगी। इस अवसर पर विधायक लाहुल-स्पीति रवि ठाकुर ने बेरोजगार प्रशिक्षित पटवारी संघ के सदस्यों की इस जायज मांग का समर्थन करते हुए मंत्री जगत सिंह नेगी से आग्रह किया कि जल्द से जल्द लाहुल-स्पीति के बेरोजगार प्रशिक्षित पटवारियों की रिक्त पदों पर तैनाती की जाए, ताकि इनका इनका भविष्य सुरक्षित रह सके। विधायक के आग्रह पर मंत्री जगत सिंह नेगी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्दी वे लाहुल-स्पीति के बेरोजगार प्रशिक्षित पटवारियों की तैनाती को लेकर उचित कदम उठाएंगे। इस दौरान एक ज्ञापन भी बेरोजगार प्रशिक्षित पटवारी संघ ने विधायक लाहुल-स्पीति रवि ठाकुर के माध्यम से कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी को सौंपा। बहरहाल लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने लाहुल-स्पीति के बेरोजगार प्रशिक्षित पटवारियों के दिलों में एक आस जगाई है और उन्हें हर हाल में रोजगार दिलवाने का आश्वासन दिया है।

विधायक ने बीआरओ को सडक़ बहाल करने के दिए निर्देश
केलांग। उदयपुर-किलाड़ सडक़ पर तिंदी के समीप ग्लेशियर के गिरने से रविवार सुबह जहां यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गया था। वहीं, करीब 80 राहगीर बीच रास्ते में फंस गए थे। इस बीच यात्रियों ने विधायक रवि ठाकुर से संपर्क साध मदद मांगी और जल्द से जल्द उक्त मार्ग को बहाल करवाने का आग्रह किया। विधायक रवि ठाकुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बीआरओ के मेजर अखिल से संपर्क साध उन्हें निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द किलाड़-तिंदी सडक़ से ग्लेशियर के मलबे को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल करें और वहां फंसे राहगीरों को तुरंत रेस्क्यू कर उदयपुर पहुंचाएं। बीआरओ की 94 आरसीसी के मेजर अखिल ने विधायक को आश्वस्त किया कि वे उक्त मार्ग पर अपनी मशीनें भेज रहे हैं और ग्लेशियर के मलबे को युद्धस्तर पर हटाने का कार्य शुरू करने जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App