जनवरी में कौन सी कार ज्यादा बिकी, कौन रही नंबर वन? आइए जानते हैं…

नई दिल्ली। आम आदमी की सबसे बेहतर और बढिय़ा कार ने जनवरी महीने अपनी बादशाहत कायम रखी है और बेस्ट सेलिंग कार बन गई है। हम बात कर रहे हैं मारूती आल्टो की, जो कि जनवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। कंपनी ने जनवरी में 12,342 आल्टो कारों की सेल की है, जो कि एक रिकार्ड है।

साढ़े 22 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने वाली इस कार की कीमत भी आम जनता के बजट में है। यही वजह है कि लोग इस हैचबैक को काफी पसंद करते हैं। कार की कीमत साढ़े तीन लाख से शुरू होकर सवा पांच लाख रुपए तक जाती है। बात अगर टॉप फाइब की करें, तो पहले चार नंबर पर मारूती की ही कारों ने कब्जा जमाया है। इसमें दूसरे नंबर पर वैगन-आर, तीसरे पर स्विफ्ट और चौथे नंबर पर बैलीनो है, जबकि टाटा की मोस्ट पॉपुलर कार टिऐगो भी टॉप फाइव में कब्जा जमाने में कामयाब रही है। यह पांचवीं ऐसी कार है, जो जनवरी में सबसे ज्यादा बिकी है। टाटा कंपनी ने जनवरी में 9,032 टिऐगो कारों की सेल की है।