प्रोजेक्ट के कामगारों को देंगे बुनियादी सुविधाएं

एसडीएम ने परियोजना प्रबंधन को दिए निर्र्देश, शौंगटौंग और रली में मजदूरों के अस्थायी आवासों का लिया जायजा

मोहिंद्र नेगी -रिकांगपिओ
उपमंडल दंडाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता ने श्रम अधिकारी तथा प्रदेश उर्जा निगम लिमेटिड के अधिकारियों के साथ शौंगटौंग-करच्छम में चल रही जल विद्युत परियोजना के काम में लगे कामगारों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। परियोजना प्रबंधन को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कहा। उन्होंने शोंगटोंग तथा रली में कामागारों के लिए बनाए गए अस्थाई आवासों का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित कामगारों से सुविधाओं से संबंधित समस्याओं बारे जानकारी हासिल की। इस दौरान कुछ कामगारों ने मेहनताना देरी से मिलने की समस्या से उपमण्डल दण्डाधिकारी को अवगत करवाया जिस पर उन्होंने परियोजना प्रबंधन को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

परियोजना प्रबंधन के अधिकारियों ने डॉ मेजर शशांक गुप्ता को बताया कि शोंगटोंग में कामगारों के लिए चार खंड में आवासीय सुविधा प्रदान की गई है जिसमें लगभग 200 कामगार रह रहे हैं। इसी प्रकार रली में भी दो खंड में आवासीय सुविधा कामगारों को उपलब्ध करवाई गई है। उपमंडल दंडाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि कामगारों को बिजली, पानी, मैस तथा शौचालय की उचित व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा रही है। उपमण्डल दण्डाधिकारी ने कहा कि कामगारों के हितों की सुरक्षा तथा उन्हें हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। परियोजना प्रबंधन को कामगारों के लिए और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। (एचडीएम)