हमीरपुर में फसल लूटने के आरोपी 10 पुलिसकर्मी भगोड़े घोषित, कोर्ट ने दिए कुर्की के आदेश

By: Mar 23rd, 2023 1:42 pm

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले की एक अदालत ने 22 साल पहले फसल लूटने के आरोपी दस पुलिसकर्मियों को भगोड़ा घोषित कर कुर्की के आदेश कर दिये है। अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी। आरोपितों में सात पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हो चुके है। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि जरिया गांव निवासी माली प्रसाद तिवारी ने गांव के ही रामपाल को वर्ष 1999 में 12 बीघा जमीन बटाई पर दी थी और एक साल बाद रामपाल से खेत वापस ले लिया और चने की फसल बो दी थी।खेत में चने की फसल कटी पड़ी थी कि रामपाल और पप्पू ने तत्कालीन जरिया थानाध्यक्ष आरसी यादव,सिपाही बलबीर सिंह, रमेशचंद्र बाथम,विमलेश यादव,विनोद यादव,ओमकार यादव,ओमप्रकाश, बाबूराम पाल,हजारीपाल और भैरव सिंह की मदद से फसल लूट ली।

मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस आला अफसरो से की और सुनवाई नही होने पर अदालत की शरण ली। मामले की सुनवाई विशष न्यायाधीश(डकैती) प्रदीप कुमार जयंत ने की। कोर्ट ने 14 मार्च को आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में 21 मार्च तक पेश करने को कहा था लेकिन जरिया पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नही की। नाराज होकर कोर्ट ने बुधवार को सभी को भगो़ड़ा घोषित करते हुये कुर्की के आदेश कर दिये है। मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App