केपीएस स्कूल के 14 बच्चों ने पास की सैनिक स्कूल परीक्षा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
किन्नौर पब्लिक स्कूल रिकांगपिओ के 14 बच्चों ने सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा की प्रवेश परीक्षा पास की है। बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसिपल देवंती नेगी सहित स्कूल प्रबंधन के जर्नल सेक्रेटरी रामेश्वर नेगी ने बच्चों व उन के अभिभावकों को बधाई दी है। किन्नौर पब्लिक स्कूल रिकांगपिओ के प्रिंसिपल देवंती नेगी ने बताया कि इस वर्ष सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा की प्रवेश परीक्षा ने हमारे स्कूल से 20 बच्चों ने भाग लिया था। जिस में से 14 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है।

बच्चों की यह कामयाबी स्कूल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि दो बच्चों ने तो 300 में से 202 व 203 अंक प्राप्त किए है। सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में मानन नेगी, अन्वेक्षा माथस, प्रत्यूष पोटयान, सारांश नेगी, सांवी नेगी, महक, विनीत कुमार, विहान सिंह कोट्स, श्रियान शेल, अभिन्न आनंद, आनवी नेगी, अंशुमान नेगी, अवेक्षा भंडारी व युवराज मेहता हैं।