बावड़ी में समाए 14 श्रद्धालु, इंदौर में रामनवमी पर हवन कर रहे 30 से ज्यादा लोग नीचे गिरे, 17 बचाए

By: Mar 31st, 2023 12:08 am

एजेंसियां — इंदौर

मध्य प्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में गुरुवार को रामनवमी पर बावड़ी की छत धंसने से 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 40 फुट गहरी बावड़ी में 30 से ज्यादा लोग गिरे थे। बावड़ी से कुल 11 शव निकाले गए, जबकि पुलिस ने रस्सियों की मदद से 19 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। बावड़ी में चार से पांच फुट पानी था। नगर निगम ने तीन पंपों की मदद से पानी निकाला, जिसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया। हादसा सपना संगीता रोड स्थित स्नेह नगर में हवन के दौरान हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंदिर में भीड़ थी औऱ हवन चल रहा था। भीड़ के कारण कुछ लोग मंदिर के अंदर बनी बावड़ी की जाली पर बैठ गए।

बस उसी दौरान बावड़ी की छत धंस गई और लोग नीचे गिर गए। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। मंदिर में दर्शन करने आया एक बच्चा अब भी लापता है। कलेक्टर ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराने की बात कही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों को इलाज कराएगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया बावड़ी से निकाली गई 11 डेडबॉडी में से 10 महिलाओं की हैं। हादसे की जांच के आदेश भी दिए जा चुके हैं। जिन लोगों का बचाव किया गया है, उनका इलाज किया जा रहा है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App