संगड़ाह में 250 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य की जांच

By: Mar 28th, 2023 12:19 am

श्री साई हॉस्पिटल नाहन ने संगड़ाह में लगाया नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
श्री साई हॉस्पिटल नाहन की ओर से पंचायत भवन संगड़ाह में नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेत्र एवं सामान्य रोग की जांच की गई। शिविर में संगड़ाह क्षेत्र के लगभग 250 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर में डॉ. पुलकित सामान्य रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र जांच विशेषज्ञ दीपक ने अपनी सेवाएं दी। जानकारी देते हुए श्री साई गु्रप ऑफ हॉस्पिटल्स के निदेशक डा. दिनेश बेदी ने बताया कि हमारे गु्रप के सभी शाखाओं में नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सिरमौर के दूरदराज के क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य सिरमौर जिले के प्रत्येक निवासी को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना है। शिविर में मुफ्त जांच एवं परामर्श की सेवाएं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा दी जा रही हैं।

संगड़ाह क्षेत्र के लगभग 250 लोगों को मेडिकल सुविधा पहुंचाई गई है। शिविर में गंभीर समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को अस्पताल में सही व स्टिक इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद ही किफायती दामों पर उपलब्ध है। साथ ही सरकारी एवं गैर सरकारी मुफ्त या कैशलैस इलाज की सुविधा का लाभ भी मरीजों को मिल रहा है। इस प्रकार के शिविर के माध्यम से सिरमौर जिले को स्वस्थ जिला बनाने के उद्देश्य को पूरा किया जा रहा है। डा. बेदी ने कहा कि सभी जनता से अनुरोध है कि इन शिविरों में मुफ्त जांच का लाभ अवश्य लें। उन्होंने कहा कि शरीर में कोई भी समस्या आने पर तुरंत उसका इलाज करवाएं और किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी नेमत है और हमें सचेत रहना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App