बालासुंदरी मंदिर में 42 हजार भक्तों ने नवाया शीश

By: Mar 29th, 2023 12:12 am

चैत्र नवरात्र के सातवें दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब, 12,26,770 रुपए और 1125 ग्राम चांदी का चढ़ावा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
उत्तर भारत की प्रमुख शक्तिपीठ माता बालासुंदरी मंदिर में चल रहे चैत्र नवरात्र की सप्तमी को उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से 42 हजार श्रद्धालुओं ने माता बालासुंदरी के मंदिर में शीश नवाया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा 12,26,770 रुपए की नकदी, 1125 ग्राम चांदी मां बालासुंदरी के चरणों में अर्पित की। भारी पुलिस बल के बीच प्रात: दो बजे से ही माता बालासुंदरी मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो जाती हैं। जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में सुबह से ही मां बालासुंदरी मंदिर पहुंच रहे हैं।

15 दिवसीय चैत्र नवरात्र की सप्तमी को देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं ने माता बालासुंदरी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उपायुक्त सिरमौर एवं त्रिलोकपुर मंदिर न्यास के आयुक्त रामकुमार गौतम ने बताया कि त्रिलोकपुर मेला 22 मार्च से लेकर छह अप्रैल तक चलेगा। मंदिर परिसर को फूलों और लडिय़ों से सजाया गया है। इसके अतिरिक्त लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत मेला परिसर में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे और पुलिस बल तैनात है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष बसों की सुविधा भी उपलब्ध की गई है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए चिन्हित स्थानों पर पेयजल की भी समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर भंडारे भी लगाए जा रहे हैं। मंदिर में नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा केवल सूखा प्रसाद चढ़ाने की अनुमति है। उधर पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर को सुरक्षा की दृष्टि से पांच सैक्टर में बांटा गया है। त्रिलोकपुर मंदिर व आसपास के कैंपस के चार सैक्टर बनाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App