बिजली बोर्ड में 72 जेई प्रोमोट 10 दिन में ज्वाइनिंग के आदेश, सहायक अभियंता बनने के बाद बोर्ड प्रबंधन ने किए तबादले

By: Mar 20th, 2023 12:06 am

विशेष संवाददाता-शिमला

बिजली बोर्ड में 72 कनिष्ठ अभियंताओं की पदोन्नति हुई है। इन जेई को सहायक अभियंता बनाया गया है और बोर्ड प्रबंधन ने आगामी दस दिन में सभी को ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश जारी किए हैं। ड्यूटी ज्वाइन न करने की सूरत में इन जेई की पदोन्नति रोक दी जाएगी। पदोन्नति हासिल करने वालों में डिग्री, डिप्लोमा धारक और ड्राइंग कैडर से भर्ती हुए कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं। पदोन्नति के बाद इन सभी को बोर्ड प्रबंधन ने ट्रांसफर कर दिया है। पदोन्नति हासिल करने वालों में डिग्री, डिप्लोमा और ड्राइंग कैडर में नितिन उपाध्याय को थलोट से पंडोह, श्याम लाल को नूरपुर से धर्मशाला, अमन सोनी को शिमला, अभय डोगरा को जसूर से जोगिंद्रनगर, देशराज सिंह को शिमला, बेसर राम को सुंदरनगर जबकि डिप्लोमा, नॉन डिप्लोमा धारक और ड्राइंग कैडर में लोक निर्माण विभाग (जेई इलेक्ट्रिक) में संजीव कुमार को खलिणी से घरोह, राजेश कुमार को ईएसडी रामपुर, जितेंद्र कुमार घुमारवीं से सुंदरनगर, राजन शर्मा को नादौन से एमएंडटी सब-डिवीजन हमीरपुर, चरण दास को नालागढ़ से गोईला, रणजीत सिंह को नूरपुर से राख, संतोष कुमार को धर्मशाला से भरमौर, जितेंद्र कुमार को बस्सी जोगिंद्रनगर, मनजीत कौंडल को थलोट से चौपाल, संजय कुमार को गोहर से सुंदरनगर, महेंद्र कुमार को ज्यूरी से घानवीं, सुशील नेगी को पिओ, सुरेश कुमार को 33 केवी सब-डिवीजन हमीरपुर, सुनील कुमार को हमीरपुर से भुमटी, वरुण को रामपुर से कोटखाई, रजनीश कुमार को बनेर जिया से बालीचौकी, राजेश कुमार कोजवाली से बकलोह, वरुण कुमार को शिमला, मुकेश कुमार को कुमारसैन से जलोग, प्रेम लाल को घुमारवीं से कांगू, हंस राज को सरकाघाट से कोटला, सुभाष चंद को पालमपुर से जिया, सुख चंद को केलांग से उदयपुर, ओम प्रकाश को पालमपुर से कांगड़ा, धर्मपाल को अंब से नैहरियां, जगदीश भारद्वाज को सुन्नी, शमशेर सिंह को रोहड़ू, चंद्रकांत को सुजानपुर से धामी, अनूप सिंह को जोगिंद्रनगर, नीरज कुमार कटना को घुमारवीं से अर्की, राजेश को बस्सी जोगिंद्रनगर, गुरभजन को थलोट से 132 सब-डिवीजन कांगड़ा, विक्रमजीत सिंह को किलाड़ से परागपुर, कपिल पंथ को हमीरपुर, अजय कुमार को शाहपुर से जगातखाना, नरेंद्र कुमार को कुल्लू से बंजार, दीपक शर्मा को सुंदरनगर, चेतन सिंह को मनाली से जरी, कमलजीत सिंह को धर्मपुर से संधोल, अश्वनी कुमार को आनी से ननखरी, कुनाल साहनी को नाहन से धर्मपुर, सुरेंद्र सिंह पटियाल को घुमारवीं से नाहन, दिनेश चौधरी को ऊना से नादौन, कर्ण सिंह को रामपुर से कियारी, पंकज पाल को शिमला से ईदगाह, गरु दत्त चौहान को पावंटा साहिब, विवेकानंद को पावंटा साहिब से कुनिहार, अंकुश धीमान को करसोग से पांगना, कपिल देव को कांगड़ा से नेरवा, विजय कुमार को बिलासपुर से देहरा टाहलीवाल, अमन कुमार को कांगड़ा से धर्मशाला, मिंटू भाटिया को नगरोटा बगवां से दाड़लाघाट, तनुज मेहरा को नूरपुर से घरोह, विरेंद्र कुमार को बड़सर से हमीरपुर, रणवीर सिंह को शिमला से 132केवी जतोग, भूपेंद्र को कोटला से ज्यूरी, हेम राज को गिरिनगर, अमर सिंह को आनी से ज्यूरी, ड्राइंग कैडर में सीएचडीएम कुलदीप चंद को हमीरपुर, हेम सिंह को सुंदरनगर और कृष्ण कुमार को हमीरपुर जबकि नॉन डिप्लोमा होल्डर में राजेश पुरी को शाहपुर से कुर्थला, देविंद्र सिंह को शिमला से मलाणा, मदन लाल को ऊना से रामशहर, बलवीर सिंह को जसूर से दरीणी, राजेश कुमार को मलाणा से शिमला और मंगलराम को नैहरियां से हमीरपुर पदोन्नति के बाद ट्रांसफर किया गया है। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने बताया कि इन सभी को दस दिन में ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी।