गर्भपात की गोलियों पर लगा प्रतिबंध; अमरीका में व्योमिंग के गवर्नर ने रोक लगाने वाले विधेयक पर किए साइन

By: Mar 20th, 2023 12:06 am

एजेंसियां—

अमरीका में व्योमिंग के गवर्नर मार्क गॉर्डन ने राज्य में गर्भपात की गोलियों पर रोक लगाने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके साथ ही व्योमिंग गर्भपात की गोलियों पर स्पष्ट प्रतिबंध लगाने वाला पहला अमरीकी राज्य बन गया है। गॉर्डन के कार्यालय ने कहा कि गवर्नर मार्क गॉर्डन ने जीवन समर्थक नीति एजेंडा को लागू करने के तहत कदम उठाते हुए रविवार को रासायनिक गर्भपात पर प्रतिबंध पर हस्ताक्षर किए। साथ ही उन्होंने हाउस बिल 152 – लाइफ इज ए ह्यूमन राइट एक्ट को कानून बनाने की भी अनुमति दी। गवर्नर ने ङ्क्षचता व्यक्त की कि व्योमिंग में गर्भपात के अधिकारों पर कानूनी लड़ाई मामलों को और जटिल कर सकती है, विशेष रूप से गर्भपात पर लगभग पूर्ण प्रतिबंध (जीवन एक मानवाधिकार अधिनियम है) से संबंधित है। वैसे श्री गॉर्डन ने अपने हस्ताक्षर के बिना कानून बनने की अनुमति दी और जो रविवार से प्रभावी होता है। यह दूसरा कानून ज्यादातर परिस्थितियों में व्योङ्क्षमग में गर्भपात पर प्रतिबंध लगाता है, जिसमें पांच साल तक की जेल की सजा और 20,000 डॉलर का जुर्माना है। गॉर्डन के कार्यालय ने कहा कि गवर्नर गॉर्डन ने जोर देकर कहा कि अगर विधायिका अंतिम रूप चाहती है तो उसे लोगों के सामने एक संवैधानिक संशोधन रखना चाहिए और उन्हें यह तय करने देना चाहिए कि क्या वे राज्य के संविधान में गर्भपात प्रतिबंध जोडऩा चाहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App