दो माह बाद छात्रों के बैंक खातों में आई स्कॉलरशिप, ACERT सोलन ने जारी की स्वर्ण जयंती मिडल छात्रवृत्ति की धनराशि

By: Mar 20th, 2023 12:01 am

एसीईआरटी सोलन ने जारी की स्वर्ण जयंती मिडल छात्रवृत्ति की धनराशि

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

राज्य के सरकारी स्कूलों में स्वर्ण जयंती मिडल छात्रवृत्ति छात्रों के बैंक खातों में डाल दी गई है। लगभग दो माह से छात्र इस छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे थे। छात्रवृत्ति के लिए एससीईआरटी सोलन की ओर से राज्य स्तर पर परीक्षा करवाई गई थी। प्रदेश भर से 100 विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जानी है। गौर रहे कि स्वर्ण जयंती मिडल छात्रवृत्ति योजना छठी कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए प्रारंभिक स्तर पर प्रतिभा की पहचान और पोषण करने के लिए शुरू की गई है। छात्रवृत्ति परीक्षा में योग्यता के आधार पर पात्र विद्यार्थियों को तीन वर्षों के लिए कक्षा छठी से आठवीं तक प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र की स्कूल में 75 फीसदी उपस्थिति, अन्य किसी भी छात्रवृत्ति का लाभ न लेना अनिवार्य है। पात्र विद्यार्थी को छठी कक्षा में 4,000 प्रतिमाह, सातवीं कक्षा में 5,000 प्रतिमाह, आठवीं कक्षा में 6,000 प्रतिमाह रुपए छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App