एयरपोर्ट…सोशल असेस्मेंट संग भू-अधिग्रहण को भी होगा सर्वे

By: Mar 4th, 2023 12:56 am

उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने बैठक में दिए निर्देश, गगल एयरपोर्ट के लिए हिप्पा-राजस्व विभाग तेज करेंगे काम

पवन कुमार शर्मा- धर्मशाला
कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर सामाजिक प्रभाव आकलन की प्रक्रिया एक महीने में पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा राजस्व विभाग भू अधिग्रहण के लिए सर्वे भी करेगा। यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने बताया कि सोशल इंपैक्ट असेस्मेंट को हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा), शिमला एक माह में पूरा करेगा। जिला प्रशासन सामाजिक प्रभाव आकलन में हिप्पा को पूरी मदद करेगा। डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि इसके अलावा राजस्व विभाग को हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर भूमि अधिग्रहण से संबंधित सर्वे को कहा गया है। ये कार्य भी जल्द से जल्द कराया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के चलते नेशनल हाइवे की अलाइनमेंट में बदलाव किया जाएगा। नए प्रस्तावित अलाइनमेंट के लिए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक के साथ स्पॉट विजिट कर नए रूट का मुआइना किया है। बैठक में भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एयरोड्रोम) के संयुक्त महाप्रबंधक श्री नेगी, हवाई अड्डा कांगड़ा के निदेशक धीरेंद्र सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान, एसडीएम शाहपुर डॉ. मुरारी शर्मा, एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर और राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App