एक छत के नीचे मिलेंगे हर प्रकार के गहने

पहले चैत्र नवरात्र के शुभअवसर पर आभूषण ज्वेलर्स का राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी ने किया विधिवत उद्घाटन

जितेंद्र कंवर- ऊना
जिला ऊना में अब परंपरागत आभूषणों के साथ-साथ अत्याधुनिक स्वर्ण आभूषण उचित दामों पर उपलब्ध होगें। ऊना के मुख्य बाजार में आभूषण ज्वैलर्स के रुप में सोने, चांदी व हीरे के आभूषणों का नया शोरूम खुल गया है। पहले चैत्र नवरात्र के शुभअवसर पर आभूषण ज्वेलर्स का विधिवत उदघाटन राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने किया। बाबा बाल जी महाराज ने मुख्य बाजार में खुले आभूषण शौरुम का औपचारिक उदघाटन करते हुए कहा कि इस शुभबेला पर शुरु किए गए कारोबार में दिन दौगुनी रात चौगुनी उन्नति होगी।

उन्होंने आभूषण ज्वैलर्स के मालिक विजय धीमान, अंकुर धीमान व पंकज धीमान को इसके लिए शुभकामनाएं दी और अपना आशीर्वाद प्रदान किया। आभूषण ज्वैलर्स की तरफ से राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज का शौरुम में पधारने पर भव्य स्वागत किया गया व उन्हें सम्मानित किया गया। आभूषण ज्वैलर्स में उपभोक्ताओं को परंपरागत ज्वेलरी उपलब्ध होगी। वहीं इसके साथ-साथ आधुनिक डिजाईन के सभी प्रकार के आभूषण भी यहां पर तैयार किए जाएंगे। आभूषण ज्वैलर्स कुल्लू वालों की खासियत यह होगी कि सभी प्रकार के आभूषण भारत सरकार के गुणवत्ता मापदंडों के अनुरुप होंगे तथा एचयूआईडी प्रमाणित होंगे। यहां पर सोने, चांदी, हीरे के आभूषण हर प्रकार के डिजाईन में उपलब्ध होंगे। जबकि विभिन्न प्रकार के रत्न भी यहां पर ग्राहकों को मिल पाएंगे। अत्याधुनिक नैक्लस, किटी सैट, इयरिंग, टॉप्स, बालियां, चूडिय़ां, कंगन, इत्यादि यहां मिलेंगे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के वरिष्ठ सदस्य रघु पुरी, राजिंद्र कुमार, आरके शर्मा, गगन पुरी, लखबीर सिंह, सुदेश धीमान व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। (एचडीएम)