अमृतपाल प्रकरण: अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, 75 ट्विटर अकाउंट किए सस्पेंड

By: Mar 21st, 2023 12:06 pm

चंडीगढ़। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाप पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अमृतपाल की लगातार तलाश कर रही है लेकिन वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं, पुलिस ने अमृतपाल के करीब 144 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं राज्य में माहौल खराब न हो पुलिस इस पर भी पैनी नजर बनाए हुए है। सोशल मीडिया पर जैसे ही अमृतपाल से जुड़ी कोई गलत जानकारी आ रही है तो पुलिस उसपर तुरंत कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 75 ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिन 75 लोगों के अकाउंट सस्पेंड हुए हैं उनमें से कई नामी पत्रकार भी शामिल हैं।