खेलो इंडिया में चमकी अंजना ठाकुर

By: Mar 28th, 2023 12:20 am

शिमला की बॉक्सिंग खिलाड़ी ने जीता सिल्वर मेडल, इंदिरा गांधी खेल परिसर में 50 प्रतिभागी ले रहे कोचिंग

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में दस नेशनल खिलाड़ी बॉक्सिंग की कोचिंग ले रहे हैं। इनमें बॉक्सिंग खिलाड़ी अंजना ठाकुर ने खेलो इंडिया में सिल्वर मेडल हासिल किया है। इसके अलावा दस खिलाडिय़ों में चार नोर्थ जोन मेडलिस्ट खिलाड़ी भी शामिल हैं जिनमें मुस्कान नेगी को गोल्ड मेडल, मेवी जिंटा सिल्वर मेडल, वंशिता सेनी और मुस्कान राणा ने ब्रांज मेडल हासिल किया है। इंदिरा गांधी खेल परिसर में 50 प्रतिभागी बॉक्सिंग की कोचिंग ले रहे हैं। अगर आप भी बॉक्सिंग का शौक रखते हैं, तो आप राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में अपना यह शौक पूरा कर सकते हैं। बॉक्सिंग का शौक रखने वाले खिलाडिय़ों के लिए इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में एक से दस तरीके तक एडमिशन किया जाता है।

एडमिशन के लिए 2 कैटेगरी निर्धारित की गई हैं, जो स्टूडेंट और नॉन स्टूडेंट की हैं। अभी 50 खिलाड़ी कॉम्प्लेक्स में रोजाना बॉक्सिंग की प्रेक्टिस करने आते हैं। बॉक्सिंग सीखने वाले या प्रेक्टिस करने वाले खिलाडियों को एक फॉर्म भरना होगा, जो कॉम्प्लेक्स द्वारा ही दिया जाएगा। अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करनी होगी। स्टूडेंट के लिए फीस हर महीना 200 रुपए रखी गई है। नॉन स्टूडेंट को 400 रुपए जमा कराने होंगे। इसके अलावा खेलो इंडिया में खिलाडिय़ों को मुफ्त में बॉक्सिंग की कोचिंग दी जा रही है। इंदिरा गांधी खेल परिसर में खेलो इंडिया के 30 प्रतिभागी बॉक्सिंग की कोचिंग ले रहे हैं। इंदिरा गांधी कॉम्प्लेक्स में 25 लड़कियां और 25 लडक़े बॉक्सिंग सीख रहे हैं। बॉक्सिंग कोच दिनेश कुमार इन खिलाडिय़ों को बॉक्सिंग की कोचिंग दे रहे हैं। कोच दिनेश कुमार ने बताया कि तीन घंटे की दो शिफ्टों में खिलाडिय़ों को बॉक्सिंग की कोचिंग दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी उनके पास 10 नेशनल प्लेयर तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे साढ़े नौ बजे और शाम को साडे तीन से साढ़े छह बजे तक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App