खन्ना में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील; SSP बोले; लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह कायम, सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च

By: Mar 20th, 2023 12:06 am

ओंमकार सिंह सत्तू — खन्ना

एसएसपी आईपीएस अमनीत कौंडल के निर्देशों पर पुलिस तथा अद्र्ध सैनिक सुरक्षाबलों ने इलाके में फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों को अमन शांति बनाए रखने की अपील की। इस मौके उनके साथ एसपी (आई) आईपीएस डा. प्रज्ञा जैन, एसपी गुरप्रीत कौर पुरेवाल, डीएसपी (एच) नवीन कुमार, डीएसपी (डी) जशनदीप सिंह गिल, डीएसपी (पीआईवी) करनैल सिंह, डीएसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी हरपाल सिंह, डीएसपी अजैब सिंह, थाना सिटी-1 एसएचओ संदीप कुमार, सीआईए इंचार्ज अमनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी भी फ्लेग मार्च में मौजद रहे। यह फ्लैग मार्च स्थानीय अमलोह रोड चौक से शुरू होता हुआ जीटीबी मार्केट, ललहेड़ी रोड चौक, गुरु अमरदास मार्केट, समराला रोड सहित इलाके के विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ वापस अमलोह रोड पर आकर संपन्न हुआ। इस मौके स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ साथ बड़ी संख्या में अद्र्धसैनिक बल के जवान भी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि इस मार्च का उद्देश्य यही है कि लोगों को बताया जाए कि इलाके में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह कायम है। कहीं भी कोई धरना प्रदर्शन नहीं है।

उन्होने लोगों से कहा कि वह अफवाहों से बचें। उन्होंने बताया कि इस फ्लैग मार्च में जहां पंजाब पुलिस की दो कंपनियां शामिल थीं। वहीं सीएपीएफ से आईटीबीपी की भी एक कंपनी शामिल रही। एसएसपी कौंडल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई शरारती अनसर या कोई शरारती तत्त्व किसी तरह की कोई गलत खबर फैलाता है या लोगों को गुमराह करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है तथा पुलिस जिला खन्ना में पूरी तरह से अमन तथा शांति बनी हुई है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App