मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के 39 मामलों को मंजूरी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत शनिवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक में 39 मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई। उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिला से विभिन्न उद्यमों को स्थापित करने के लिए 40 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से केवल एक मामले में सिविल स्कोर संतोषजनक न होने पर अस्वीकृत किया गया। इन 40 आवेदनों में नौ मामले महिला उद्यम से संबंधित शामिल रहे। इसके तहत चार करोड़ 32 लाख रुपए का पूंजी निवेश होगा तथा एक करोड़ 36 लाख रुपए का अनुदान लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बैंकों को स्वावलंबन योजना के मामले स्वीकृत करते हुए पूर्ण प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी लाभार्थी को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। शनिवार को स्वीकृत मामलों में आटा-चक्की, लघु माल वाहक, माल वाहक बोलेरो कैंपर, ऐप्पल ग्रेडिंग पैकिंग व हैंडलूम इकाई से संबंधित उद्यम शामिल हैं। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जेआर अभिलाषी, लीड बैंक मेनेजर तिलक राज डोगरा, जिला कृषि अधिकारी ओपी बंसल, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण जयवंती ठाकुर, उपनिदेशक पशुपालन अशोक सेनी व अन्य उपस्थित रहे।