चिंतपूर्णी मंदिर में व्यवस्थाएं न के बराबर

By: Mar 18th, 2023 12:54 am

श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही बेतहाशा वृद्धि, होमगार्ड के जवान भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने में नाकाम

नगर संवाददाता-चिंतपूर्णी
धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में बीते रविवार से शुक्रवार तक श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है। 22 मार्च को चिंतपूर्णी में नवरात्र शुरू हो रहे हैं, लेकिन मेले से पहले ही चिंतपूर्णी में लंबी कतारों में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। व्यवस्थाओं की बात करें तो चिंतपूर्णी में व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है इतनी अधिक संख्या में गृह रक्षक और भूतपूर्व सैनिक व्यवस्थाओं की देखरेख करते हैं, लेकिन व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए असमर्थ दिखाई देते हैं। उच्च अधिकारियों के आदेशों की पालना न करके श्रद्धालुओं, स्थानीय लोगों के लिए चिंतपूर्णी की व्यवस्थाएं मुसीबत का कारण बनी हुई है। कारोबार की बात करें तो चिंतपूर्णी में जब श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो जहां तक लाइनें लगी होती हैं। चिंतपूर्णी में दर्शन करने के लिए लाइन व्यवस्था और मंदिर मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रहती है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संजीव कालिया का कहना है कि टैक्सी चालकों के लिए तलवाड़ा बाईपास और समनोली बाईपास बनकर तैयार है। टैक्सी चालकों को अगर अपना कारोबार करना है दोनों बाईपास का उपयोग कर सकते हैं। अधिकतर टैक्सी चालकों की वजह से बाजार में जाम लगता है। शुक्रवार को जब काफी देर तक पुराना बस अड्डा में जाम लगा रहा तो इसकी शिकायत एसडीएम विवेक महाजन से की गई। उन्होंने एसएचओ को चिंतपूर्णी में एक्शन लेने का आदेश दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही जाम खुल गया।

पहले तो पुलिस कर्मचारियों ने नया बस अड्डा के समीप की फोटो एसडीएम को डाल दी जहां पर कोई जाम नहीं था यानी कि उच्च अधिकारियों को गुमराह किया गया। जहां जाम था वहां पर पहुंचकर पुलिस ने ट्रैफिक खुलवाकर एसडीएम को वीडियो भेज दिया। पूर्व ट्रस्टिन निरंजन कालिया, केवल कृष्ण कालिया ने कहा कि यदि मंदिर मार्ग पर सभी दुकानदार वाहन अपनी दुकान के आगे कर ले और मंदिर मार्ग पर जाम लगा रहे तो पुलिस बैरियर का कोई औचित्य नहीं है। एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि व्यवस्था खराब करने बालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी अव्यवस्था किसी भी प्रकार सहन नहीं की जाएगी। मंदिर न्यास चिंतपूर्णी से व्यवस्थाएं संभल नहीं रही थी। 120 गृह रक्षक, भूतपूर्व सैनिक व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए तैनात किए गए हैं, लेकिन जिस प्रकार से श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जा रहे हैं उससे श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है। पौड़ी बाजार में श्रद्धालुओं का जमघट लगा हुआ था। वहीं होमगार्ड के जवानों ने बांस लगाकर श्रद्धालुओं रोका। मुख्य बाजार में श्रद्धालुओं में आपसी कहासुनी आम बात हो गई है लेकिन मंदिर प्रशासन व्यवस्थाएं बनाए रखने में नाकाम साबित हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App