कर्नाटक में बजा विधानसभा चुनावों का बिगुल, 224 सीटों के लिए 10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

By: Mar 29th, 2023 12:35 pm

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया है। दस मई को 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को वोटिंग होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए कहा कि राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजों की घोषणा की जाएगी।

चुनाव में पांच करोड़ 21 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता अपने घर से मतदान कर सकेंगे। राज्य में मतदान के लिए कुल 58 हजार 282 मतदान केंद्र बनाए जाएंंगे। इस बार नौ लाख 17 हजार नए मतदाता जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया 24 मई से पहले पूरी कर ली जाएगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई हैं। मतदान के लिए 224 ऐसे मतदान केन्द्र बनाए जायेंगे जहां युवा कर्मचारी तैनात रहेंगे, जबकि सौ मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात होंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 104 कांग्रेस को 80 और जनता दल सेक्युलर (जेडी एस) को 37 सीटों पर विजय मिली थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App