ऊना में 23 दिव्यांगजनों को बांटे सहायक उपकरण

By: Mar 18th, 2023 12:56 am

मोहाली इकाई के सहयोग से दिए उपकरण; कार्यक्रम में उपायुक्त भी हुए शामिल, कीमत एक लाख 20 हजार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा दिव्यांगों के लिए संचालित नेशनल करियर सर्विस सेंटर ऊना ने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, मोहाली इकाई के सहयोग से दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किए। कार्यक्रम में उपायुक्त ऊना राघव शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। उन्होंने कार्यक्रम में 23 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जिसमें नौ व्हील चेयर, सात जोड़ी वैशाखी, एक ट्राई साइकिल, तीन छ्ड़ी, तीन कान की मशीनें शामिल है। नि:शुल्क वितरित किए गए उपकरणों की कुल कीमत एक लाख 20 हजार रुपए है। उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि इन उपकरणों के उपयोग से दिव्यांगजनों की दैनिक जीवन शैली में सुधार होगा। उपायुक्त ने कहा कि नेशनल करियर सर्विस सेंटर ऊना एक महत्त्वपूर्ण संस्थान है तथा प्रदेश के अन्य हिस्सों के दिव्यांगजनों को भी इस संस्थान द्वारा प्रदान की जा रही व्यावसायिक प्रशिक्षण संबंधी सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए। दिव्यांगजन इस संस्थान के माध्यम से विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाए, वहीं प्रशिक्षण कार्य पूरा करने के उपरांत जिला प्रशासन व पीएनबी आरसेटी जैसे संस्थानों की मदद से केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार में स्थापित होने में सक्षम बनें।

दिव्यांगजन प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए कम ब्याज दर पर मिलने वाली ऋण सुविधा का भी लाभ उठा सकते है। केंद्र के सहायक निदेशक (रोजगार) रजंन चांकाकटी ने उपायुक्त तथा आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। सहायक निदेशक रंजन चांकाकटी ने दिव्यांगजनों के लिए केंद्र द्वारा दी जा रही सेवाओं तथा दिए जा रहे व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को 2500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति व छात्रावास की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। उपायुक्त ने नेशनल करियर सर्विस सेंटर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान राघव शर्मा ने कहा कि कोई भी दिव्यांग बच्चा अगर पढ़ाई करना चाहता है तो इस सेंटर में पढ़ाई कर सकता है इसके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। इस मौके पर रमेश चंद केंद्र प्रमुख एलिंको मोहाली इकाई, सुरेश ऐरी आश्रय संस्थान देहलां, बीके पांडे मनोवैज्ञानिक, संजीव कुमार, शशि कुमार, नरेश कुमार, किशोर कुमार, अरविंद कुमार, गौरव कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App